logo

रेलवे ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्ती, रजिस्ट्रेशन शुरू; जानिए क्या है चयन प्रक्रिया 

RRB.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने भारतीय रेलवे में 1,036 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणियों (CEN 07/2024) के तहत की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 7 जनवरी 2025 से 6 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।

इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के तहत विभिन्न शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इनमें पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), जूनियर ट्रांसलेटर (हिंदी), चीफ लॉ असिस्टेंट, प्राइमरी रेलवे टीचर, लाइब्रेरियन सहित अन्य पद शामिल हैं। कुल 1,036 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें PGT के 187, TGT के 338, जूनियर ट्रांसलेटर के 130, चीफ लॉ असिस्टेंट के 54, प्राइमरी रेलवे टीचर के 188 और लाइब्रेरियन के 10 पद शामिल हैं।ये होगी चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क
इस दौरान उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), कौशल परीक्षा (जैसे स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट, प्रदर्शन/शिक्षण कौशल परीक्षा), दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सकीय परीक्षा के आधार पर होगा। वहीं, इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, OBC और EWS उम्मीदवारों के लिए 500/- और SC, ST, दिव्यांग, महिलाओं तथा भूतपूर्व सैनिकों के लिए 250/- निर्धारित किया गया है।

इतनी होनी चाहिए आयु सीमा  
जानकारी हो कि सभी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। हालांकि, आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 48 साल तक होना आवश्यक है (पद के अनुसार)। बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2025 है। जबकि परीक्षा की तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती शिक्षण और प्रशासनिक पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपडेट ले सकते हैं।

Tags - Indian Railways Railway News RRB Recruitment 2025 Sarkari Naukari Job News National News Latest News Breaking News